दुनिया के अलग अलग हिस्सों में अलग- अलग तरह के लोग पाए जाते हैं

साउथ अफ्रीका के केन्या में मसाई जनजाति के लोग रहते हैं

मसाई लोग लाल रंग के चटक कपड़े पहनते हैं, जिसे सुका कहा जाता है

इस जनजाति के लोग अपनी पालतू गायों को खून पीते हैं

यह परंपरा इनकी जनजाति में सदियों पुरानी है

जिसके मुताबिक ये खून इन्हें हर तरह की बीमारियों से बचाता है

इसके अलावा गाय का खून इन्हें किसी भी तरह के नशे से दूर रखता है

ये लोग खून पीने के लिए गाय को जान से मारते नहीं हैं

बल्कि गाय के शरीर में एक छोटा सा छेद करते हैं

इसके बाद यहां से खून प्राप्त कर इसका सेवन करते हैं