चांद ग्रह के natural satellites होते हैं

सोलर सिस्टम में कुल चांदों की गिनती को 200 से अधिक पाया गया है

बुध(Mercury) और शुक्र(Venus) दोनों में से किसी के पास चांद नहीं है

पृथ्वी (Earth) पर सिर्फ़ एक चांद है

मंगल (Mars) के दो चांद हैं उनके नाम हैं फोबोस और डेमोस

बृहस्पति (Jupiter) के पास 95 चांद हैं

बृहस्पति के सबसे प्रसिद्ध चांद आयो , यूरोपा और कैलिस्टो हैं

शनि (Saturn) के पास 146 चांद हैं

यूरेनस (Uranus )के 28 चांद हैं

नेपच्यून (Neptune) के पास 16 चांद हैं