हवाईजहाज में पारा वाला थर्मामीटर लेकर जाने पर मनाही है

इसकी वजह हम आपको आज बताते हैं

थर्मामीटर के अंदर लिक्विड पारा होता है

ये एल्यूमीनियम के लिए हानिकारक हो सकता है

हवाई जहाज में भी एल्यूमीनियम का इस्तेमाल होता है

पारे वाला थर्मामीटर अगर गलती से टूट गया

तो ये प्लेन में मौजूद एल्यूमीनियम के साथ तेजी से रिएक्शन कर सकता है

जो पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स के लिए खतरा पैदा कर सकता है

इस वजह से पारा वाला थर्मामीटर प्लेन में ले जाने की इजाजत नहीं है

इसे आप बैग या किसी अन्य सेप में नहीं लेकर जा सकते हैं