हमारे शरीर में कई तरह के बैक्टीरिया होते हैं

मरने के बाद इंसान का इम्यून सिस्टम काम करना बंद कर देता है

जिसके बाद ये बैक्टीरिया घातक हो जाते हैं

मृत शरीर को ये खाने लगते हैं

जिसकी वजह से मृत शरीर से 2 या 3 तीन दिन में स्मेल आने लगती है

स्मेल आने के बाद से शरीर सड़ने लगता है

10 दिन में जाकर शरीर पूरी तरह सड़ जाता है

यानी मृत शरीर से स्मेल पूरी तरह आने लगती है

इसी तरह मृत शरीर में कई तरह की गतिविधि होती है

जैसे मांस पेशियों का सड़ना, पेट का फटना, आंखों का बाहर आना आदि