हमारे आंखे के पार्ट देखने में एक लगते हैं

लेकिन अंदर से वो कई हिस्सों में बंटी होती है

हर हिस्से का एक अलग काम होता है

जैसे इनमें आंखों के ऊपरी भाग में टीयर ग्लांड होता है

जिसमें हमारे आंसू बनते हैं

हमारी आंखों के कोने में एक छोटा सा छेद होता है

उसी छेद की मदद से आंसू आंखों से बाहर आते हैं

हमारे आंसू दुख या बेहद खुशी में निकलते हैं

कई बार आंखों में इंफेक्शन के वजह से भी आंसू निकलते हैं

कुछ अन्य आंख की बीमारी की वजह से भी हमारे आंसू निलकते हैं