फ्रेंच फ्राइज शब्द का फ्रांस से कोई लेना देना नहीं है

इसकी शुरुआत अमेरिका से मानी जाती है

17वीं सदी में तले हुए आलू को स्पेन के कुछ एक्सप्लोरर्स इसको शुरू किया

एक्सप्लोरर्स इसको दक्षिण अमेरिका से लाकर यूरोप में पेश किया

इसके बाद आलू फ्रांस में फेमस हुए

उन्हें पहले पोम दे तेर फ्रिट या 'फ्राइड पौटेटो' कहा जाता था

पहले वर्ल्ड वॉर के दौरान बेल्जियम सेना की भाषा फ्रांसीसी थी

उस वक्त इस डिश को अमेरिकी सैनिक फ्रेंच फाइज के नाम से बोलने लगे थे

फिर अमेरिका में यह शब्द काफी फेमस हो गया

10 इस तरह से इसका नाम फ्रेंच फ्राइज पड़ा