जींस का आविष्कार 19वीं सदी में हुआ था

इसे फ्रांस के शहर NIMES में बनाया गया था

जिस कपडे़ से जींस बनी उसे फ्रेंच में Serge कहा जाता है

जींस को सेलर्स यानी नाविकों ने काफी पसंद किया था

सेलर्स के सम्मान के लिए लोगों ने उन्हें जीन्स निकनेम दिया

शुरू में जींस मजदूरों और मेहनती लोग पहनते थे

मजदूरों के कपडे बहुत जल्दी गंदे हो जाते थे

गंदी होने पर भी कम मैली दिखे इसलिए जींस का रंग नीला रखा गया

कपड़ा मजबूत होने की वजह से ये काफी चल जाती थी

1950 के दशक में जींस का यूज हॉलीवुड फिल्मों में बतौर फैशन हुआ