आपने देखा होगा कि बीयर में उपर झाग होते हैं

ये झाग कार्बन डाई ऑक्साइड की वजह से बनते हैं

जब भी बीयर की बोतल या कैन के ढक्कन को खोला जाता है.

उस वक्त गैस निकलने की आवाज आती है

ये भी कार्बन डाई ऑक्साइड की वजह से होती है

क्योंकि बीयर कैन या बोतल खोलने पर गैस निकलती है

झाग से बचने के लिए लोग गिलास को टेढ़ा करके बीयर डालते हैं

इससे झाग पूरी तरह गायब हो जाते हैं

हालांकि इसको शरीर के ठीक नहीं माना जाता है

इस तरह की बीयर पेट में CO2 रिलीज करती रहती है