पेट्रोल और डीजल दोनों के गुण अलग-अलग होते हैं

पेट्रोल का फ्लैस पॉइंट ज्यादा होता है

वही डीजल का फ्लैस पॉइंट कम होता है

ऐसे में फ्यूल स्टेशन पर कई बार गलती से पेट्रोल की जगह डीजल भर जाता है

आइए जानते हैं कि पेट्रोल की गाड़ी में डीजल डाल दें तो क्या होगा?

डीजल में फ्लैस पॉइंट कम होने के कारण पेट्रोल की तरह स्पार्क नहीं दे पाता है

जिससे गाड़ी स्टार्ट करने में दिक्कत होती है

डीजल में पेट्रोल की तुलना में कम चिकनाई होती है

जिससे गाड़ी के इंजन में खराबी आ सकता है

इस स्थिति में गाड़ी को बंद रहने दें और टंकी को खाली करा लें