द ग्रेट बैकयार्ड बर्ड काउंट का हर साल आयोजन होता है

यह आयोजन चार दिनों तर चलता है

इसमें दुनिया के लगभग देश हिस्सा लेते हैं

इससे पता चलता है कि दुनिया में पक्षियों की कितनी प्रजातियां मौजूद हैं

दुनिया भर से इस आयोजन के लिए चेक लिस्ट भेजी जाती हैं

इस साल भी 3.18 लाख चेक लिस्ट भेजी गईं

इस साल पक्षियों की 7,895 प्रजातियां दर्ज की गई

दुनिया में सबसे ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां कोलंबिया में दर्ज की गई

कोलंबिया में कुल 1,363 प्रजातियां दर्ज की गईं

दूसरे नंबर पर इक्वेडोर रहा जहां 1,130 प्रजातियां दर्ज की गई