कच्चातिवु द्वीप हिंद महासागर में भारत के दक्षिण छोर पर स्थित है

यह द्वीप भारत के रामेश्वरम और श्रीलंका के नेदुनथीवु के बीच में बना हुआ है

यह भारतीय तट से लगभग 33 किमी दूर रामेश्वरम के उत्तर-पूर्व में स्थित है

ये तमिलनाडु के मछुआरों के लिए सांस्कृतिक रूप से अहम हिस्सा है

बता दें कि श्रीलंका की राष्ट्रपति श्रीमावो भंडारनायके और इंद्रिरा गांधी के बीच समझौता हुआ था

यह समझौता साल 1947 के समय हुआ था, जो कि आज लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है

इस समझौते में इंद्रिरा गांधी ने श्रीलंका को कच्चातिवु द्वीप सौंप दिया था

हालांकि दोनों पक्षों के मछुआरों को इस द्वीप तक जाने की इजाजत थी

लेकिन 1976 में भारत में इमरजेंसी के दौरान एक और समझौता हुआ

जिसमें किसी भी देश को दूसरे के क्षेत्र में मछली पकड़ने से रोक दिया गया