भांग को अंग्रेजी में कैनाबिस, मैरिजुआना और वीड कहते हैं

इस पीने के बाद हंसी आने की वजह शरीर के हैप्पी हार्मोन है

भांग शरीर में पहुंचकर डोपामिन हॉर्मोन को रिलीज करता है

डोपामिन को हैप्पी हार्मोन कहते हैं

यह हार्मोन हमारे मूड को कंट्रोल भी करता है

ये हमारे खुशी के स्तर को बढ़ने लगता है

इसी वजह भांग पीने के बाद जो बोलता है वो बोलता ही रहता है

जो हंसता है वो हंसता ही रहता है

लोग खुशी पाने के चक्कर में इसके आदी हो जाते हैं

इसका आदत इंसान को खतरों की ओर बढ़ा देती हैं