वोट करने के बाद वोटर की उंगली नीली स्याही है

इस स्याही को इलेक्शन इंक कहते हैं

ये इंक आसानी से मिटती नहीं है

इसलिए इसे इंडेलिबल इंक भी कहते हैं

इलेक्शन इंक बांय हाथ की पहली उंगली पर लगाई जाती है

ये इंक मैसूर पेंट एंड वार्निश लिमिटेड (MVPL) कंपनी में बनाई जाती है

इस इंक में सिल्वर नाइट्रेट केमिकल का यूज किया जाता है

सिल्वर क्लोराइड पानी में घुलता नहीं है

ये हमारी त्वचा से जुड़ा रहता है

साथ ही इसमें अल्कोहल भी मिला होता है