पानी में लगभग हर चीज डूब जाती है, लेकिन सेब नहीं डूबता है

आपको इसको करके देख भी सकते हैं

दरअसल सेब के अंदर 25 फीसदी हवा होती है

यानी उसके एक चौथाई हिस्से में हवा भरी होती है

सेब के पानी में तैरने के पीछे यह भी बड़ा कारण है

इसके चलते सेब की डेंसिटी कम होती है

वहीं, सेब की अपर लेयर मोमी कोटिंग की होती है

इस वजह से भी सेब पानी में नहीं डूबता है

सेब के अलावा भी कई फल पानी में नहीं डूबते हैं

हालांकि, अधिकतर फल पानी में डूब जाते हैं