आपने देखा होगा कि ट्रेन कि आखिर में X का निशान होता है

कभी आपने गौर किया कि इसका क्या मतलब है

रेल मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी थी

पीले रंग का ये X चिन्ह
खास संकेत होता है


ये संकेत है कि ट्रेन बिना किसी कोच को पीछे छोड़े निकल गई है

यानी कि ट्रेन में सभी कोच साथ चल रहे हैं

इसे पता चलता है कि ट्रेन बिना किसी कोच को छोड़े गुजर गई है

बहुत सी ट्रेन में पीछे लाल रंग की लाइट भी होती है

उसका भी यही संकेत होता है

क्या आप इससे पहले इसके बारे में जानते थे