बच्चे को किस करना सभी को पसंद होता है

हालांकि बच्चे को किस करने के लिए मना किया जाता है

जानते हैं ऐसा क्यों कहा जाता है

अगर आप बच्चे को उसके कान पर किस करते हैं

तो बच्चे की सुनने की क्षमता स्थायी रूप से कम हो सकती है

उस समय उसके कान में घंटी बजने जैसी चीजें हो सकती हैं

उसकी ध्वनि के प्रति संवेदनशीलता,

विकृति और सुनने की क्षमता पर भी असर डाल सकती है

इस मामले को 'कॉक्लियर ईयर-किस इंजरी' कहा जाता है