ये जीव चूहों की एक प्रजाति है

जो बिना पानी पीए अपना जीवन बीता देता है

इसका नाम कंगारू रैट है

ये प्रजाति नॉर्थ अमेरिका के रेगिस्‍तान में पाई जाती है

कंगारू रैट रेगिस्‍तान में रहता है

रेत और तेज गर्मी में भी ये जानवर पानी नहीं पीता है

इतना ही नहीं इसके शरीर में भारी मात्रा में पानी होता है

जिसकी वजह से दूसरे जानवर इसे मारकर खा जाते हैं

देखने में भी यह छोटा कंगारू नजर आता है

इतना ही नहीं कंगारुओं की तरह यह छलांग लगाने में भी माह‍िर है