हेरोइन को दुनिया की सबसे खतरनाक ड्रग्स में से एक है

इसे अफीम और एसिटिक को मिलाकर तैयार किया जाता है

इसका इजाद मेडिकल यूज़ के लिए किया गया था

लेकिन ये आज नशे में ज्यादा यूज होने लगी है

इसकी 1 किलो की कीमत 5 करोड़ है

कोकीन को कोका पौधे की पत्तियों से तैयार किया जाता है

इसका नशा बहुत घातक होता है

इसे लेने के बाद दिमाग अलग तरीके से सोचता है

इसकी 1 किलो की कीमत करीब 10 करोड़ है

ये दोनो पदार्थ नशीले हैं, नशा करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है