किसी भी बंदूक से निकलने वाली गोली की स्पीड कितनी होती है

जानिए दूर खड़े इंसान तक वो कितने सेकेंड में पहुंचती है

बंदूक की गोली की स्पीड हर बंदूक के लिए अलग-अलग होती है

ये स्पीड गोली के प्रकार, आकार और निर्माण पर आधारित होती है

जैसे स्नाइपर राइफल्स और राइफल्स की गोलियों की स्पीड सबसे ज्यादा होती है

स्नाइपर गन में अलग-अलग कैलिबर की बुलेट यूज होती हैं

जैसे 220 बुलेट की स्पीड सबसे तेज कही जाती है

यह 1,200 मीटर प्रति सेकेंड की स्पीड पकड़ सकती है

वहीं, पिस्तौल की गोलियों की गति की बात करें तो

यह आमतौर पर 300 से 450 मीटर प्रति सेकंड होती है