लोग घरों को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए पेंटिंग का इस्तेमाल करते हैं

क्योंकि एक अच्छी पेंटिंग घरों में चार चांद लगा देती है

कुछ पेंटिंग तो ऐसी है जिसकी बोलियां लगाई जाती है

आइए जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग कौन सी है

साल्वाडोर मुंडी- यह एक ईसा मसीह की एक पेंटिंग है

जिसकी नीलामी 2017 में न्यूयॉर्क में हुई थी और इसको 3271.02 करोड़ में बेचा गया था

इंटरचेंज- यह एक ऑयल पेंटिंग है, जिसे कैनवास पर बनाया गया है

इसकी नीलामी 2015 में हुई थी और 2179.23 करोड़ में बेचा गया था

नफिया फा लपोइपो- यह पेंटिंग को 1892 में पॉल गागुइन द्वारा बनाया गया था

इसकी भी नीलामी 2015 में हुई थी और 1525.46 करोड़ में बेचा गया था