पाकिस्तान की खराब आर्थिक स्थिति से हर कोई वाकिफ है

पाकिस्तान की स्थिति बहुत समय से डमाडोल चल रही है

पाकिस्तान में आर्थिक संकट होने के बाद से वहां की करेंसी भी बहुत कम हो गई है

बड़े देशों को हटा दें तो कई छोटे देशों में भी पाकिस्तानी रुपया कम है

एशियाई देशों की तुलना में पाकिस्तान की करेंसी बहुत कमजोर है

बांग्लादेश की करेंसी भी पाकिस्तान की करेंसी से आगे निकल गई है

बांग्लादेश का एक टाका भी आज के समय में पाकिस्तानी रुपये से मजबूत है

बांग्लादेशी रुपए की कीमत पाकिस्तान में 2.71 पाकिस्तानी रुपया है

बांग्लादेश के अलावा नेपाल,अफगानिस्तान, भूटान की करेंसी भी पाकिस्तान से मजबूत हैं

यहां तक की अमेरिकी 1 डॉलर पाकिस्तान के 284 रुपये के बराबर है