सूर्य एक गैस का गोला है

सूर्य के घूर्णन का सबसे पहले पता सनस्पॉट की गति से लगता है

सूर्य की घूर्णन धुरी पृथ्वी की कक्षा की धुरी से लगभग 7.25 डिग्री झुकी हुई है

हर साल सितंबर में सूर्य के उत्तरी ध्रुव को ज्यादा देखते हैं

हर साल मार्च में धरती से सूर्य के दक्षिणी ध्रुव को ज्‍यादा देखा जाता है

सूर्य को ठोस ग्रहों और चंद्रमाओं की तरह घूमना नहीं पड़ता है

सूर्य की भूमध्यरेखीय क्षेत्र ध्रुवीय क्षेत्रों के मुकाबले ज्‍यादा तेजी से घूमते हैं

ये 24 दिन में एक बार घूमता है

सूर्य के ध्रुवीय धूरी पर 30 दिनों से ज्‍यादा में एक चक्‍कर पूरा करता है

इसे घूर्णन का स्रोत सौर खगोल विज्ञान में वर्तमान अनुसंधान का क्षेत्र है