भांग का उपयोग सिर्फ नशे में नहीं किया जाता है

इससे बहुत सारे प्रोडक्ट भी बनते हैं

भांग का यूज वार्निस इंडस्ट्री में भी किया जाता है

साबुन के निर्माण में भी भाग का इस्तेमाल किया जाता है

भांग का पौधा 4 से 10 फीट लंबा हो सकता है

भांग बंजर भूमि पर भी बड़े आराम से उग जाता है

भांग के पौधे से मुख्य तौर पर तीन उत्पाद बनते हैं

जिसमें फाइबर, तेल और नशीले पदार्थ शामिल हैं

कुछ बीमारियों में भी भांग की यूज किया जाता है

साथ ही इसका उपयोग रस्सी बनाने में भी किया जाता है