आज के दौर में कद से नहीं बल्कि काम से आंका जाता है

इसके बावजूद लोग कद को लेकर कॉम्पलेक्स में रहते हैं

कई लोग हैं जो चाहते हैं कि उनकी लंबाई रातों रात बढ़ जाए

हर सुबह कद थोड़ा सा बढ़ा हुआ होता है

लेकिन यह महज कुछ ही देर के लिए होता है

जमैका हॉस्पिटल मेडिकल सेंटर द्वारा किए एक रिसर्च के अनुसार,

अगर हम सुबह सुबह जाग कर अपना कद नापें

तो वह दिन भर से ज्यादा लम्बा होता है

इसके पीछे का कारण गुरुत्वाकर्षण को बताया जाता है

गुरुत्वाकर्षण की वजह से शरीर में मौजूद कार्टिलेज संकुचित हो जाते हैं