बढ़ती गर्मी के साथ लोग ठंडी चीजें ज्यादा पसंद करते हैं

उनमें से सबसे जरूरी ठंडा पानी और बर्फ है

क्या आपको पता है कि पहले कैसे बर्फ जमाई जाती थी

पहले के समय में फ्रिज नहीं हुआ करता था तो लोग बर्फ स्टोर करते थे

स्टोर किए जाना वाला बर्फ सर्दियों के मौसम में गिरने वाला बर्फ होता था

बर्फ स्टोर करने के बाद उसे आइस हाउस में रखते थे

आइस हाउस जमीन के नीचे बनाया जाता था

बीबीसी के रिपोर्ट के अनुसार पर्शिया के लोगों ने बर्फ बनाने की खोज की थी

आइस हाउस को बनाने में या अच्छे से रखने में काफी खर्च आता था

इसलिए आइस हाउस सिर्फ अमीर लोगों के पास होता है.

Thanks for Reading. UP NEXT

जेड और जेड प्लस सिक्योरिटी में कितना अंतर होता है?

View next story