बनारस को देश के धार्मिक शहर के तौर पर जाना जाता है

बनारस दुनिया का सबसे पुराना शहर भी कहते हैं

जो कि पवित्र मां गंगा नदी के तट पर बसा शहर है  

12 ज्योतिर्लिंग में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर भी इसी शहर में स्थित है

बनारस में   20 हजार से ज्यादा मंदिर होने के प्रमाण मिलते हैं

इसलिए बनारस को मंदिरों का शहर भी कहते हैं

संकट मोचन, काल भैरव और कई मंदिरों श्रद्धालुओं के प्रमुख केंद्र हैं

देश का एकमात्र भारत माता का मंदिर भी यहीं पर है

हर दिन ज्यादा की संख्या में लोग बनारस दर्शन करने आते हैं

मंदिरों के अलावा बनारस में 84 घाट हैं