एटीएम से पैसे निकालते हैं तो एक रसीद निकलती है

क्या आप जानते हैं इन रसीदों में जिस पेपर का इस्तेमाल होता है

वो आपकी हेल्थ के लिए काफी खतरनाक है

रसीद के लिए कागज का इस्तेमाल किया जाता है

उनमें बिस्फेनॉल ए और बिस्फेनॉल एस का इस्तेमाल होता है

अगर कागज पांच सेकंड तक हाथ में रहे

तो 1माइक्रोग्राम बीपीए हमारी उंगलियों में लग जाता है

इसके बाद ये शरीर में प्रवेश कर जाते हैं

इनकी अधिकता से शरीर में ब्रेस्ट कैंसर,शुक्राणुओं में गिरावट

मोटापा,डायबिटीज,इम्यून सिस्टम कमजोर होने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

जेड और जेड प्लस सिक्योरिटी में कितना अंतर होता है?

View next story