दुनिया में कई जाति धर्म के लोग रहते हैं

हर धर्म की रीति रिवाज अलग-अलग होती है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुस्लिमों में भी जाति देखकर होती है शादी

दुनिया के सारे मुसलमानों की शादियां इस्लामी कानून के तहत होती है

लेकिन इस्लामी कानून अलग-अलग हिस्सों में बंटा हुआ है

सुन्नी मुसलमानों के लिए हनफी कानून है

जबकि शिया मुसलमानों के लिए इस्नाअशरी कानून है

भारतीय मुसलमान मुख्यतः तीन जाति समूहों में बंटा हुआ है

इन्हें अशराफ, जलाफ   और अरजाल कहा जाता है

मुस्लिम समुदाय अपनी ही जाति में शादी करते हैं