सीता माता ने जब पहली बार राम को देखा था

तभी से ही माता सीता ने उन्हें अपना पति मान लिया था

भारत में पहले पत्नी अपने पति का नाम नहीं लेती थी

माता सीता भी अपने पति प्रभु राम का नाम नहीं लेती थी

लेकिन क्या आप जानते हैं माता सीता प्रभु राम को किस नाम से बुलाती थी

आइए जानते हैं माता सीता प्रभु राम को किस नाम से बुलाती थी

माता सीता प्रभु श्री राम को करुणानिधान कह कर बुलाती थी

क्योकि श्री राम सबके मन की बात को समझ जाते थे

श्री राम माता सीता को मृगनयनी के नाम से पुकारते थे

माता सीता को जानकी, जनकात्मजा और जनकसुता के नाम से जाना जाता है.