ताज महल यूपी के आगरा में स्थित एक मशहूर मकबरा है

ये भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल और विश्व के सात अजूबों में से एक है

इसका निर्माण शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में कराया था

इसका निर्माण सन् 1632 से 1653 तक चला था

इसके निर्माण में लाल पत्थर,सफेद मार्बल, पीतल,सोना आदि का उपयोग किया गया था

इसको बनाने में करीब 22 साल का समय लगा था

इस दौरान लगभग 20,000 मजदूरों, शिल्पकारों, वास्तुकारों और कारीगरों का योगदान था

इसके प्रमुख निर्माणकर्ता उस्ताद अहमद लाहौरी थे

इन्होंने ताजमहल की नक्काशी और निर्माण की संरचना का प्रबंध किया था

ताजमहल का असली नाम रौज़ा-ए-मुनव्वर है.