अक्सर सिरदर्द या कोई भी बीमारी होने के बाद दवा खाते हैं

ये दवा हम किसी मेडिकल या हॉस्पिटल से लेते हैं

सबसे ज्यादा महंगी दवाइयों में सबसे ऊंचा ट्रेड मार्जिन होता है

क्या आप जानते हैं दवाओं पर कितना होता है मुनाफा

NPPA के अनुसार  100 रुपये प्रति टैबलेट वाली दवाओं पर 2.97 से लेकर 500 प्रतिशत तक मुनाफा होता है

इस कैटेगरी में 1.25 फीसदी का मार्जिन 100 से 200 फीसदी का होता है

वहीं, 2.41 फीसदी दवाइयों का मार्जिन 200 फीसदी और 500 फीसदी के बीच रहता है

भारत में गैर-अनुसूचित दवाओं का वार्षिक कारोबार 1.37 लाख करोड़ से अधिक है

नॉन-शेड्यूल्ड ड्रग का सालाना टर्नओवर लगभग 1.37 लाख करोड़ रुपये है

यह भारत के फार्मा बाजार का करीब 81 फीसदी है