सोने को हमेशा से काफी कीमती धातु के तौर पर माना जाता है

सोने का वजन करने के लिए माप के लिए तोला शब्द इस्तेमाल होता है

इसे साल 1833 में भारत और दक्षिण एशिया में शुरू किया गया था

पर क्या आप जानते हैं कि 1 तोला में कितना ग्राम सोना होता है

दरअसल, 1 तोला में 11.6 ग्राम सोने की मात्रा होती है

भारत में इसे आसान करने के लिए 10 ग्राम का वजन तय किया गया है

यूके जैसे देशों में 1 तोला सोने में 11.7 ग्राम माप का पालन किया जाता है

भारत, पाकिस्तान और नेपाल जैसे देशों में तोला का इस्तेमाल होता है

पहले के समय में अनाज और मसालों को भी इसी में मापा जाता था

1 तोला 180 अनाज के बराबर में हुआ करता था.

Thanks for Reading. UP NEXT

जेड और जेड प्लस सिक्योरिटी में कितना अंतर होता है?

View next story