एक दिन में कितने रुपये कमा लेता है डॉली चायवाला?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pti

डॉली चायवाला अपने अनूठे अंदाज से चाय बेचने के लिए सोशल मीडिया पर मशहूर हैं

Image Source: pti

डॉली चायवाला माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स के साथ फोटो खिंचवा कर सुर्खियों में आया था

Image Source: social media/X

डॉली चायवाला का नाम सुनील पाटिल है, वह शुरुआत में नागपुर में चाय की टपरी लगाता था

Image Source: social media/X

ऐसे में चलिए अब आपको बताते हैं क‍ि डॉली चायवाला एक दिन में कितने रुपये कमा लेता है?

Image Source: social media/X

डॉली चायवाला पहले रोज 350 से 500 कप चाय बेचते था, वहीं हर कप 7 रुपये का था

Image Source: social media/X

इस तरह से वह चाय से रोजाना 2,450 से 3,500 रुपये की कमाई कर लेता था

Image Source: social media/X

लेकिन वायरल होने के बाद ब्रांड एंडोर्समेंट्स, स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स और इवेंट्स ने उनकी इनकम को कई गुना बढ़ा दिया

Image Source: social media/X

र‍िपोर्ट्स के अनुसार डॉली चायवाला अब एक इवेंट या शो के लिए 5 लाख रुपये चार्ज करता है

Image Source: social media/X

ऐसे में अब उनकी नेट वर्थ 10 लाख से ऊपर बताई जाती है

Image Source: social media/X