किस सांप की होती है सबसे तेज स्पीड?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Pexels

दुनिया में अलग-अलग प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं

Image Source: Pexels

कुछ सांप इतने जहरीले होते हैं, जाे पलभर में इंसान को मौत की नींद सुला सकते हैं

Image Source: Pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस सांप की स्पीड सबसे तेज होती है

Image Source: Pexels

आइए जानते हैं कि किस सांप की सबसे तेज स्पीड होती है

Image Source: Pexels

धरती पर साइडविंडर सांप सबसे तेज गति से चलने वाला सांप है

Image Source: Pexels

यह सांप 29 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है

Image Source: Pexels

यह एक प्रकार का पिट वाइपर है जो मेक्सिको और अमेरिकी दक्षिण-पश्चिम के रेगिस्तानी इलाकों में पाया जाता है

Image Source: Pexels

इसके अलावा ब्लैक मांबा सांप भी तेज दौड़ता है जिसकी स्पीड 19 किलोमीटर प्रति घंटा है

Image Source: Pexels

यह बेहद ही फुर्तीला और खूंखार सांप है, जो अफ्रीका के सहारा क्षेत्र में पाया जाता है

Image Source: Pexels

अन्य सांप जिसमें किंग कोबरा शामिल है, जिसकी स्पीड 19 किलोमीटर प्रति घंटे की है

Image Source: Pexels