दिल्ली की देवी बसों में DEVI का मतलब क्या है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

द‍िल्‍ली सरकार ने कुछ समय पहले लास्ट माइल कनेक्‍टि‍व‍िटी को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक बसें शुरू की थी

Image Source: PTI

ये बसें 9 मीटर लंबी थी  जिन्हें देवी नाम द‍िया गया था

Image Source: PTI

ऐसे में चल‍िए आज आपको बताते हैं क‍ि दिल्ली की देवी बसों में DEVI का मतलब क्या है?

Image Source: PTI

दिल्ली की देवी बसों में DEVI का मतलब दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरकनेक्टर है

Image Source: PTI

देवी बसें पूरी तरह एसी है और इनमें सुरक्षा के विशेष फीचर दिए गए हैं

Image Source: PTI

वहीं इन बसों को पर्यावरणीय स्थिरता को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है

Image Source: PTI

इसके अलावा दिल्ली की देवी बसों से जुड़ी जानकारी One Delhi मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है

Image Source: PTI

सरकार की देवी योजना के त‍हत द‍िल्‍ली में कुल 2,080 इलेक्ट्रिक बसें शुरू की जानी है

Image Source: PTI

ये सभी बसें तीन रंगों में नारंगी, पीली और हरी होंगी 

Image Source: PTI