क्या डीजल भी हो जाता है एक्सपायर?

Published by: एबीपी लाइव

अक्सर लोग भीड़-भाड़ या लाइन में लगकर बार-बार डीजल भरवाने के चलते अपने वाहन की एक बार टंकी फुल करवा लेते हैं या डीजल को स्टोर कर लेते हैं लेकिन कभी-कभी ये समस्या बन जाती है

कई बार आप रोजमर्रा या खाने-पीने के चीजों की एक्सपायरी देख कर खरीदते हैं लेकिन क्या आपने कभी डीजल भरवाते या स्टोर करते समय सोचा है कि डीजल की भी कोई एक्सपायरी होती है

इसको सुनने में आपको बहुत अजीब लग रहा होगा लेकिन ये सच है, अगर आप भी जानना चाहते हैं तो, देखिए कितना होता है डीजल का एक्सपायरी

आमतौर पर डीजल की लाइफ लगभग 6 महीने से 1 साल तक की होती है, उसके बाद ये उपयोग करने लायक नहीं रहता है

दरअसल डीजल को ज्यादा समय तक स्टोर करने पर उसमें नमी आने लगती है, जिससे डीजल में बैकटेरिया और फंगस का खतरा बढ़ जाता है

ज्यादा पुराने होने पर उनकी केमिकल क्वालिटी खराब होने लगती है, साथ ही फ्यूल रंग बदलने लगता है वहीं इससे गंध भी आने लगती है

डीजल को हवा, सूरज की रौशनी, गर्मी और नमी के संपर्क से बचाया जाए तो इसका लाइफ बढ़ जाता है

खराब डीजल के इस्तेमाल से वाहन का इंजन में मिसफायर हो सकता है, साथ ही इंजेक्टर और फ्यूल पम्प भी खराब होने का डर बना रहता है

वाहन को फ्यूल फिल्टर जाम होने, धुआं ज्यादा निकलने से सुरक्षित रखने के लिए टंकी में डीजल भर कर अधिक समय तक खड़ा न करें