तिहार जेल दिल्ली स्थित तिहार गांव में है

तिहाड़ जेल देश की सबसे बड़ी जेल है

सत्येंद्र जैन से लेकर संजय सिंह तक सभी इसी जेल में रहे

तिहार जेल इन दिनों आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को लेकर चर्चा में बना हुआ है

लेकिन क्या आप जानते हैं तिहार जेल में कितने कैदी रह सकते हैं

अगर नहीं जानते तो हम आपको बताते हैं

दरअसल, 2019 में पूरे तिहार जेल की कैपिसिटी 10026 थी

लेकिन उस वक्त जेल में 17534 कैदी थे

बता दें कि यहां अंडर ट्रायल वाले कैदियों की संख्या काफी ज्यादा है

तिहार जेल का नाम दुनिया की सबसे बड़ी जेलों में शुमार किया जाता है