भारत से हर साल लाखों मुसलमान हज के लिए जाते हैं

हर साल भारत से हज पर जाने वाले लोगों की संख्या बदलती रहती है

अगर हम साल 2024 की बात करें

तो सऊदी अरब ने 2024 हज यात्रा के लिए 1.75 लाख तीर्थयात्रियों का कोटा निश्चित किया है

इस साल भारत से 1,75,025 लाख लोग हज पर जा सकते हैं

हज का 70 फीसदी कोटा अल्पसंख्यक मंत्रालय और हज कमेटी तय करती है

बाकी का 30 फीसदी कोटा प्राइवेट ऑपरेटर्स पूरा करते हैं

जो लोग सरकारी कोटे से हज पर जाते हैं

उन लोगों के खर्च में सरकार काफी सब्सिडी देती है

प्राइवेट ऑपरेटर्स अपने हिसाब से इस खर्च को तय करते हैं.

Thanks for Reading. UP NEXT

हज पर जाने वालों को कभी नहीं करने चाहिए ये काम

View next story