धरती के अंदर कई प्रकार के बेशकीमती चीजें पाई जाती हैं

जिसमें से एक सोना भी है जो धरती के नीचे पाए जाता है

शुद्ध रूप में सोना एक चमकदार, हल्का लाल-पीला, ठोस और नरम धातु है

लेकिन सवाल यह है कि क्या सोने की खान में हर तरफ सोना होता है

तो आपके बता दें कि सोने की खान में हर तरफ सोना नहीं होता है

सोना चट्टानों और बहते पानी से इकट्ठी हुई मिट्टी में पाया जाता है

एक रिपोर्ट के अनुसार धरती से अब तक लगभग 2 लाख टन सोना निकाल चुका है

देश का 80 प्रतिशत सोना कर्नाटक के खदानों से निकलता है

कर्नाटक का कोलार गोल्ड फील्ड्स देश की सबसे बड़ा सोने की खदान है

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार भारत में लगभग 24 हजार टन सोना होने का अनुमान है.

Thanks for Reading. UP NEXT

हज पर जाने वालों को कभी नहीं करने चाहिए ये काम

View next story