हज इस्लाम के 5 स्तंभों में से एक है

हर साल लाखों मुसलमान हज करने के लिए सऊदी अरब जाते हैं

लेकिन क्या हज पर जाने के लिए कोई उम्र की लिमिट होती है?

इस्लाम में हज पर जाने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है

जो शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हैं

वह लोग हज पर जा सकते हैं

लेकिन सऊदी अरब साम्राज्य ने हज यात्रा करने के लिए उम्र की सीमा बनाई हुई है

हज करने के लिए व्यक्ति की आयु 12 साल होनी ही चाहिए

सऊदी सरकार भी सलाह देती है कि बुजुर्ग लोग हज पर जाने से पहले डॉक्टर से सलाह लें

साथ में वो ही लोग हज पर जाए जो पूरी तरह से स्वस्थ हो.