देश में मानसून का मौसम शुरू हो चुका है

इस मौसम में जरा सी तेज बारिश से सड़कें जाम हो जाती है

सड़कों पर पानी भर जाता है और कई बार ये पानी 2-3 दिन तक नहीं निकल पाता

शहरों में तो थोड़ी बारिश में ही सड़कों में पानी भर जाता है

बारिश का पानी निकलने के लिए सड़कों पर नाले और गटर बने होते हैं

कई बार शहरों में ये असुविधा इसलिए झेलनी पड़ती है, क्योंकि

नगर निगम नालें और सड़क निर्माण के कामों में लापरवाही बरतते है

इन वजहों से सड़कों पर इतना पानी भर जाता है कि कभी-कभी खतरनाक समस्याएं खड़ी हो जाती है

लगातार तेज बारिश होने पर नालियां भर जाती है, जिसके बाद सड़क पर पानी भर जाता है

इसके अलावा कई बार बारिश का पानी भरने का कारण सड़कों पर जमा कूड़ा भी होता है