यहूदी और मुस्लिम दोनों धर्मों में काफी अंतर है

यहूदी लोग यहोवा को अपना ईश्वर मानते हैं

यहूदियों के मुताबिक, महोवा ने अब्राहम को चुना

जबकि इस्लाम में अल्लाह को ईश्वर माना जाता है

इस्लाम के मुताबिक, अल्लाह ने मुहम्मद को अपने अंतिम पैगंबर के रूप में भेजा

मुसलमानों का मानना है कि उन्हें कुरान के नियमों का पालन करना चाहिए

यहूदियों का पवित्र ग्रंथ तनक है जबकि मुस्लिमों का कुरान है

यहूदी धर्म में अब्राहम, मूसा और डेविड जैसे कई पैगंबरों को दी गई है मान्यता

इस्लाम में मुहम्मद को अंतिम पैगंबर माना जाता है

यहूदी और मुस्लिम की संस्कृतियों में भी कई अंतर हैं