भारत में अलग-अलग जाति धर्म के लोग रहते हैं

किसी धर्म में शव को दफनाया जाता है तो कई धर्म में जलाया जाता है

हिंदू धर्म की तरह इस्लाम कई जाति समूह में बंटा है

तो जानते हैं कि उनके कब्रिस्तान भी धर्म के आधार पर बंटे हैं?

दरअसल, मुस्लिम समुदाय में शुरू से ही दफन करने की परंपरा चलते आ रही है

शव के संस्कार के अलग-अलग तरीकों के पीछे परंपराएं और मान्यताएं हैं

शवों को नष्ट करने की परंपरा इंसान के धर्म से भी जुड़ी है

शवों के साथ छेड़खानी करने या सामूहिक कब्र बनाने को गुनाह करार दिया जाता है

मुस्लिम समुदाय के लिए एक ही कब्रिस्तान की मान्यता है

चाहे वो अशराफ, जलाफ  और अरजाल कोई भी जाति के हो