ऑस्कर में कैसे भेजी जाती है कोई फिल्म

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

हर साल भारत से एक फिल्म ऑस्कर भेजी जाती है

Image Source: freepik

हालांकि, हर साल फिल्म के चयन को लेकर फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया पर सवाल उठते हैं

Image Source: freepik

बता दें कि फिल्म डायरेक्टर को अपनी फिल्म को ऑस्कर के लिए ऑफिशियली सबमिट करना होता है

Image Source: freepik

ऑस्कर में फिल्म की एंट्री होने के लिए 5 नियम होने जरूरी हैं

Image Source: freepik

पहला नियम फिल्म की लंबाई कम से कम 40 मिनट की होनी चाहिए

Image Source: social media

इसके बाद फिल्म का लॉस एंजिल्स काउंटी के सिनेमाघरों में कम से कम सात दिन तक चलनी चाहिए

Image Source: freepik

बीते साल 1 जनवरी से 31 दिसंबर की आधी रात के बीच फिल्म रिलीज हुई हो

Image Source: social media

फिल्म 33 MM या 70MM के प्रिंट से 24 या 48 फ्रेम प्रति सेकेंड होनी चाहिए

Image Source: social media

फिल्म रीजनल लैंग्वेज में होनी चाहिए, जिसमें सब-टाइटल अंग्रेजी में जरूरी है

Image Source: social media