घोड़े रखने का शौक राजा-महाराजाओं के समय से ही है

भारत के पुष्कर मेले में कई करोड़ों के घोड़े बिकते हैं

इस मेले में 5 लाख रुपये से लेकर 11 करोड़ तक के घोड़े बिकते हैं

जितनी अच्छी ब्रीड, उतना बड़ा दाम है

घोड़े की कीमत घोड़े की नस्ल पर निर्भर करती है

इनमें सिंधी, मारवाड़ी, काठियावाड़ी, नुकरा, मलाणी आदि नस्लें हैं

इनमें कुछ नस्ले राजा-महाराजा के दौर की होती है

ऐसे घोड़ों की कीमत करोड़ों रूपये होती है

अच्छी नस्ल के घोड़ों से ब्रीडिंग में लाखों रुपये चार्ज किए जाते हैं

हॉर्स रेसिंग से भी खूब कमाई होती हैpe