मुंह से आ रही है बदबू तो आजमाएं ये टिप्स

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: social media\X

मुंह से बदबू आना एक आम समस्या होती है

Image Source: social media\X

इस समस्या को हैलिटोसिस कहा जाता है

Image Source: social media\X

चलिए तो आज आपको यहीं बताते हैं कि मुंह से बदबू आ रही है तो कौन से टिप्स आजमाने चाहिए

Image Source: social media\X

अगर आपके भी मुंह से बदबू आती है तो आप पर्याप्त मात्रा में पानी पी सकते हैं

Image Source: social media\X

पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से मुंह सूखा नहीं रहता है जिससे बदबू वाले बैक्टीरिया भी मुंह में पैदा नहीं होते हैं

Image Source: social media\X

मुंह से बदबू आने पर आप सौंफ या इलायची भी चबा सकते हैं

Image Source: social media\X

इसके अलावा मुंह की बदबू दूर करने के लिए आप दिन में दो बार ब्रश और जीभ को भी अच्छे से साफ कर सकते हैं

Image Source: pexels

अक्सर जीभ भी मुंह की बदबू का कारण होती है इसलिए इसे रोजाना अच्छे से साफ करना चाहिए

Image Source: pexels

मुंह की बदबू दूर करने के लिए आप दालचीनी पाउडर को पानी में उबालकर कुल्ला भी कर सकते हैं

Image Source: social media\X