भारत ने पूर्वी लद्दाख में चीन से सटी वास्तविक नियंत्रण रेखा के करीब मुध-न्योमा में

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: paxels

देश का सबसे ऊंचा एयरबेस बनाकर तैयार कर लिया है

Image Source: paxels

भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत ने बुधवार को मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सी-130जे सुपर हरक्युलिस में सवार होकर न्योमा एयरबेस पर लैंडिंग की

Image Source: paxels

भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और सीमावर्ती कनेक्टिविटी को प्रोत्साहित करने वाला यह न्योमा एयरबेस 13,700 फीट की ऊंचाई पर बना है

Image Source: paxels

यह चीन सीमा से महज लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है

Image Source: paxels

चीन सीमा से सबसे नजदीक स्थित भारतीय वायुसेना का न्योमा एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड (ALG) अब पूर्ण रूप से संचालन के लिए तैयार है

Image Source: paxels

निकट भविष्य में न्योमा एयरबेस पर लड़ाकू विमानों के ऑपरेशन्स भी हो सकते हैं

Image Source: paxels

ऐसा होने पर न्योमा, दुनिया की सबसे ऊंचाई पर स्थित फाइटर जेट के ऑपरेशन्स वाली हवाई पट्टी बन जाएगी

Image Source: paxels

न्योमा एयरबेस के साथ अब लद्दाख में भारतीय वायुसेना के चार महत्वपूर्ण एयरबेस है

Image Source: paxels

इससे पहले लेह, कारगिल और थोएस (सियाचिन बेस कैंप के करीब) में वायुसेना के एयरबेस थे

Image Source: paxels