भारत में फिलहाल 200 किमी प्रति घंटा से ज्यादा रफ्तार वाली हाई स्पीड ट्रेनें नहीं बनी हैं

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: image bank

हलांकि देश की सबसे तेज सेमी हाई-स्पीड-ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस है

Image Source: image bank

इसकी अधिकतम रफ्तार 160 किमी प्रति घंटा है, हालांकि वास्तविक स्पीड कई वजहों पर निर्भर करती है

Image Source: image bank

ट्रेन की वास्तविक स्पीड ट्रेन की क्वालिटी और रखरखाव आदि पर निर्भर करती है

Image Source: image bank

भारतीय रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ ट्रेनों का स्पीड पर भी फोकस कर रही है

Image Source: image bank

माना जाता है कि देश में ट्रेनों की औसत गति में काफी इजाफा हुआ है

Image Source: image bank

भारतीय रेलवे ने 2019 में वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत कर रेल सफर में नया अध्याय जोड़ा था

Image Source: image bank

चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा विकसित यह ट्रेन यात्रियों का समय बचा रही है

Image Source: image bank

यह ट्रेन इंटरसिटी कनेक्टिविटी को भी नई ऊंचाई तक पहुंचाने में मदद कर रही है

Image Source: image bank

आज देश में कुल 150 वंदे भारत सेवाएं दे रही हैं

Image Source: image bank