सांप से जुड़ी आपने कई बातें सुनी होगी

आपने भी सुना होगा सांप बदला लेते हैं

जानते हैं ऐसे फैक्ट्स के बारे में

फिल्मों में अक्सर सांपों को बदला लेते दिखाया जाता है

फिल्मों में नागमणि का कॉन्सेप्ट काफी प्रचलित है

लेकिन साइंस में ऐसा नहीं कहा गया है, ये बिल्कुल रोंग कन्सेप्शन है

दरअसल, सांपों को हमला होने का खतरा पहले ही महसूस हो जाता है

इसके अलावा कहते है, नागपंचमी में सांप दूध पीने आते हैं

असल में नागपंचमी से पहले सांपों को भूखा रखा जाता है

इस वजह से ही वह अगले दिन दूध पीने आते हैं