गाड़ियों के पीछे रेड लाइट होने की मुख्य वजह संकेत हैं

इस लाइट से पीछे आ रही गाड़ियों को संकेत मिलता है

संकेत ये होता है कि आगे गाड़ी है आप अपनी गाड़ी की स्पीड स्लो कर लें

इस तरह इस लाइट के जलाने से सिग्नल दिया जाता है

इससे पीछे आ रही गाड़ियां अलर्ट हो जाती हैं

स्पीड तेज होती है तो कम कर लेते हैं

लाल लाइट दूर से ही दिख जाती है

दूसरी वजह लाल रंग के होने की ये है

आपने ट्रेन के पीछे और फ्लाइट में भी लाल रंग की लाइट देखी होगी

साथ ही वार्निंग साइन हमेशा लाल रंग का ही होता है